NTA SWAYAM Result जनवरी परीक्षा परिणाम 2025: भारत सरकार की ओर से शुरू की गई डिजिटल शिक्षा पहल SWAYAM (Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) आज लाखों छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का जरिया बन चुकी है। इस पोर्टल पर NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं हर साल दो बार होती हैं – जनवरी और जुलाई सेशन में।
इसी कड़ी में NTA SWAYAM January Exam Result 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM जनवरी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। अब जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
SWAYAM Result 2025 घोषित
NTA ने 27 जून 2025 को SWAYAM परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किया है। उम्मीदवार अपना SWAYAM स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड करने के लिए अपनी Application Number और Date of Birth का उपयोग कर सकते हैं।
यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी और लाखों उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था। यह परीक्षा NPTEL, IGNOU, IIMB, AICTE और अन्य संस्थानों के SWAYAM कोर्सों के लिए होती है।
NTA SWAYAM January Exam 2025 स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
अगर आपने SWAYAM परीक्षा दी थी और अब आप SWAYAM Result 2025 Check Kaise Kare ये जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
https://exam.nta.ac.in/swayam “Download SWAYAM January 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें। तथा अपनी Application Number और Date of Birth डालें। और इसके बाद दिए गए Security Pin को भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें। आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे PDF में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
SWAYAM परीक्षा क्या है?
SWAYAM भारत सरकार की डिजिटल लर्निंग योजना है जिसे Ministry of Education द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य देशभर के उन छात्रों तक शिक्षा पहुँचाना है जो पारंपरिक माध्यमों से पढ़ाई नहीं कर सकते।
यहां छात्र UG/PG Courses, स्किल डिवेलपमेंट, प्रोफेशनल ट्रेनिंग, कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, साइंस और अन्य विषयों के कोर्स कर सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी स्तर पर क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा भी मिलती है।
कौन कर सकता है SWAYAM कोर्स और परीक्षा?
- कोई भी छात्र जो UG/PG की पढ़ाई कर रहा है
- वर्किंग प्रोफेशनल जो नई स्किल्स सीखना चाहते हैं
- स्वरोजगार/अपस्किलिंग की चाह रखने वाले युवा
- जो छात्र स्वशिक्षा के माध्यम से ग्रोथ करना चाहते हैं
अगर आपने अब तक अपना SWAYAM Result 2025 नहीं देखा है, तो तुरंत exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर चेक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।