UGC NET Exam 2025: यूजीसी नेट परीक्षा 26 जून से शुरू, जानिए सिलेबस, एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें!

UGC NET Exam 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC NET Exam 2025 को लेकर अहम घोषणा कर दी है। UGC NET जून 2025 परीक्षा का आयोजन 21 जून 2025 से किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों (Shifts) में आयोजित होगी। इस बार परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य भारत के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में Assistant Professor बनना या Junior Research Fellowship (JRF) प्राप्त करना है।


UGC NET 2025: परीक्षा का उद्देश्य क्या है? University Grants Commission National Eligibility Test (UGC NET) एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसे NTA (National Testing Agency) आयोजित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य है:

  • सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) की पात्रता प्रदान करना
  • JRF (Junior Research Fellowship) के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन करना

UGC NET 2025 Exam Date और Mode

  • परीक्षा की शुरुआत: 26 जून 2025
  • परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • परीक्षा की भाषा: हिंदी और इंग्लिश
  • शिफ्ट्स: दो पालियों में आयोजित होगी –
    Shift 1: सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
    Shift 2: दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक

UGC NET Syllabus 2025 (पेपर 1 और पेपर 2)

UGC NET परीक्षा दो पेपरों में होती है!Paper 1 (सामान्य शिक्षण एवं शोध योग्यता):

  • शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)
  • शोध योग्यता (Research Aptitude)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग
  • सूचना और संचार तकनीक (ICT)
  • उच्च शिक्षा प्रणाली

Paper 2 (विषय विशेष):

  • यह पेपर उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय का होता है (जैसे हिंदी, अंग्रेज़ी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, कॉमर्स आदि)।

सिलेबस की PDF फाइल आप ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


UGC NET Marking Scheme 2025

  • Paper 1: 50 प्रश्न – 100 अंक
  • Paper 2: 100 प्रश्न – 200 अंक
  • कुल: 150 प्रश्न – 300 अंक
  • प्रत्येक प्रश्न: 2 अंक का
  • Negative Marking: नहीं है (No Negative Marking)

UGC NET Admit Card 2025  डाउनलोड: UGC NET Admit Card June 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं! यूजीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऐसे करें डाउनलोड:

  1. https://ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
  2. “Download Admit Card for UGC NET June 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. एप्लिकेशन नंबर और DOB डालकर लॉगिन करें
  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लें

नोट: एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो ID (Aadhaar, PAN आदि) परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।


परीक्षा में ये बातें ध्यान रखें: परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचें और एडमिट कार्ड, फोटो ID और हालिया पासपोर्ट फोटो साथ रखें इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, स्मार्टवॉच) बिल्कुल न ले जाएं


अगर आप UGC NET 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यह समय है अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का। परीक्षा की तारीख अब पास है, और Final Revision, Mock Tests, और Previous Year Papers आपकी सफलता की कुंजी बन सकते हैं।

आपका अगला कदम है – Admit Card डाउनलोड करना, और सिलेबस को Revise करना। समय का सही उपयोग करें, क्योंकि यही सफलता की कुंजी है।

यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए लिखा गया है। परीक्षा से जुड़ी सभी आधिकारिक जानकारियों और अपडेट्स के लिए कृपया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर विज़िट करें।

Leave a Comment